बोकारो, अगस्त 19 -- सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित किया। डीसी ने ने समीक्षा के क्रम में कहा कि वैसे सभी लाभुकों के बैंक खाते जो आधार से अब तक लिंक नहीं हुए उन्हें विशेष कार्य योजना बनाकर आधार से लिंक करें। साथ ही ओल्ड एज पेंशन प्राप्त करने वालों का एक निश्चित समय तक जीवन प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें ताकि मृत लाभुकों के खाते में राशि नहीं जाए। डीसी अजय नाथ झा ने बाल संरक्षण विभाग की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निदेशित किया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। इस कार्य के लिए समाज के प्रबुद्ध एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त ...