बोकारो, जून 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को बालीडीह स्थित जीएम हाई स्कूल परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने की। संचालन कमलेश महतो ने की। बैठक में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान जिला संयोजक संतोष महतो ने कहा सभी प्रखंडों व पंचायतों में कार्यरत कमेटी की समीक्षा की जाएगी व आवश्यकतानुसार पुनर्गठन किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो की विचारधारा को हर कार्यकर्ता और जनमानस तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी मुखरता के साथ उठाया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर उन्हें आंदोलन का रूप दिया जाएगा। मौके पर केंद्रीय सचिव दुर्गा चरण महतो, संतोष महतो, बुच्चु सिंह, नवीन महतो, टिकै...