बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ को बोकारो जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक बैठक में आधिकारिक मान्यता प्रदान की गई। जो जिले में खेलों के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और सराहनीय उपलब्धि मानी जा रही है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सतेन्द्र नारायण सिंह को सचिव गोपाल ठाकुर की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें खेल जगत में उनके योगदान, नेतृत्व और समर्पण को देखते हुए दिया गया। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सतेन्द्र नारायण सिंह ने बोकारो जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बिपिन कुमार, सचिव गोपाल ठाकुर व कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार सोनू, इंटरनेशनल कबड्डी कोच तेज नारायण प्रताप माधव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस मान्यता को बोकारो में बास्केटबॉल को नई दिशा देने वाला कदम बताया। उन्होंने झारखंड बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष हरभजन स...