बोकारो, जून 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैम्पिशनशिप का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया जाएगा। इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिससा लेने को लेकर बोकारो जिला बास्केटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव हारूण अंसारी ने बताया कि इस राज्यस्तरीय बासकेटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर जिला टीम के ी दुमकास के लिए रवाना हो गई। चयनित बोकारो जिला बास्केटबॉल बालक टीम में कप्तान रवि कुमार गोराई, यश राज, कार्तिक जायसवाल, इंद्रीक, अंगद घोष, आरूष सिन्हा, रोशन कुमार, प्रतिक नायक, आयुष कुमार राज, अरमान, शिवम व आदित्या समेत टीम कोच हारूण अंसारी शामिल किए गए हैं। चयनित बालिका टीम में कप्तान सिद्धि कुमारी मिश्रा, तानया, सोम्या,शांभवी, सेजल, अदिति सिंह, प्रीति, अदिति कुमारी, प्रियंक...