बोकारो, नवम्बर 28 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सह नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव निजाम अंसारी ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में कहा सिटी सेंटर सेक्टर 4 व विभिन्न सेक्टरों में, फुटपाथ के दुकानदार शहर को सस्ते दर पर अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहे हैं। यह वह वर्ग है जो सरकार पर कहीं बोझ नहीं है ,और ना ही सरकार के किसी योजनाओं का इन्हें लाभ मिलता है। स्वरोजगार करते हुए जिले के अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फुटपाथ दुकानदारों के लिए केंद्र सरकार व झारखंड सरकार ने पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम बनाया है। जिसमें किसी भी फुटपाथ दुकानदार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए, उन्हें नहीं हटाया जा सकता है। यह कानून पूरे झारखंड में लागू होता है, परंतु बीएसएल प्रबंधन इस कानून की हत्या कर रहा है। फुटपाथ दुकानदार लगात...