बोकारो, जुलाई 27 -- सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जूडो संघ की ओर से शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में किया गया। प्रतियोगिता में बोकारो जिला के सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूलों से 300 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें पहले दिन एमजीएम स्कूल ने 7 स्वर्ण पदक 4 रजत व 5 कास पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल की प्राचार्य अनुराधा सिंह, बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद व एमजीएम स्कूल की सपना जोशी मौजूद रहे। बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया पहले दिन जीजीपीएस सेक्टर 5 को 4 स्वर्ण पदक व 7 कांस्य पदक, बोकारो मार्शल आर्ट एकेडमी को 5 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक व 8 कांस्य पदक, चिन्मया स्कूल ने 1 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक जीता। उन्होंने बताया किड्स,सब जूनियर क...