बोकारो, अगस्त 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य किकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के तीसरी पुण्यतिथि पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके योगदान को याद किया गया। रविवार को अमिताभ चौधरी की स्मृति में सेक्टर 5 स्थित बोकारो जिला किकेट संघ के कार्यालय परिसर में बीडीसीए की ओर से पौधरोपण किया गया। मौके पर जेएससीए के पूर्व संयुक्त सचिव पी एन सिंह, बीडीसीए के सचिव राजेश रंजन, राजकुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजीव मोहन, प्रदीप कुमार, किशून गोप, अरविंद सिंह, अजय पाठक, वकील अहमद, अनुज कुमार महतो, सदस्य राजेश प्रताप सिंह व योगेन्द्र कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...