बोकारो, अगस्त 17 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मैनेजिंग कमेटी की बैठक सेक्टर 4 में संपन्न हुई। अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की। बैठक में आगामी सत्र के लिए सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसकी जानकारी देते हुए बीडीसीए के सचिव राजेश रंजन ने बताया स्व. महादेव राय इंटर स्कूल (अंडर 15) क्रिकेट चैंपियनशिप ,जस्टिस अजय त्रिपाठी मेमोरियल (अंडर 19) क्रिकेट चैंपियनशिप, विधि चंद्र चौधरी मेमोरियल (अंडर 16) क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ हीं बोकारो प्रीमियर लीग का भी आयोजन होगा। जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए एक उप समिति का गठन किया जाएगा। कमेटी की ओर से एक अन्य फैसले में बीडीसीए के पूर्व मैनेजिंग कमेटी के द्वारा बीडीसीए से पंजीकृत एसोसिएट सदस्यों को लगातार 5 साल खेलने के बाद पूर्ण सदस्यता देने के प्रावधान क...