बोकारो, मई 31 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप लीग मैच का फाइनल मैच शुक्रवार को दुर्गा इलेवन व बीसीसीए जूनियर के बीच संपन्न हुआ। गुरुवार की रात्रि हुई बारिश के कारण पिच और आउट फील्ड गिला था। दोनों मैदानी अंपायर रूपेश कुमार व संजय कुमार ने निरीक्षण के बाद मैच को रद्द कर दिया। बीडीसीए नियमावली के तहत दोनों हीं टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एआरएम विनीत कुमार व विशिष्ट अतिथि बीएसएल जीएम (नगर प्रशासन) ए के अविनाश, जेएससीए आजीवन सदस्य डी डी झा व ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने वर्तमान सत्र की एडिट व प्लेट ग्रुप की लीग व टी- 20 मैच के विजेता व उपविजेता टीमों व जेएससीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता रही बोकारो जिला टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्...