बांका, अक्टूबर 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के झखरा पंचायत गांव के गोल्ड मेडल विजेता अनंत पहलवान की पांच वर्षीय पुत्री अराध्या ने बोकारो जिला कुश्ती संघ प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जीतकर गांव के अलावा बांका जिले का नाम रोशन किया। आराध्या की सफलता से गांव में हर्ष का माहौल है। झारखंड बोकारो जिला कुश्ती संघ की तरफ से अमृत पार्क में बीते सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 145 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न वेट कैटेगरी में आराध्या ने 25 केजी के प्रतिभागियों में गोल्ड मेडल हासिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन के अलावा कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, अनिल सिंह, उमेश कुमार, अनंत कुमार सहि...