बोकारो, मई 21 -- बोकारो जिला के शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों के साथ जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की ऑनलाइन बैठक मंगलवार को हुई । जिसमें जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन करने की तिथि के बारे में निर्णय लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 16से 19 जून तक करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के सभी सरकारी स्कूल के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। जबकि जिला स्तरीय सुब्रतो कप अंतर्राष्टीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 28 जून तक किया जाएगा। इसी प्रकार प्रमंडल स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 11 जुलाई तक किया जाए...