बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला ओलम्पिक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को एसके मार्शल अकादमी सेक्टर 4 में अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । महासचिव गोपाल ठाकुर ने जिले में हो रहे विविध सरकारी व गैर सरकारी संघीय खेल गतिविधियों पर व झारखण्ड ओलम्पिक संघ के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन पर चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बोकारो जिले के खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह व बोकारो खेल मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त से ओलम्पिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर जिले में खेल व खिलाडियों के विकास की विस्तृत जानकारी देने का निर्णय लिया। संघ के कोषाध्यक्ष सोनू ने सभी संघों से झारखण्ड ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्रमाण पत्र क...