बोकारो, जुलाई 4 -- बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को बीएसएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से उनके कार्यालय में बैठक कर वार्ता की। बैठक के दौरान नगर क्षेत्र से संबंधित कई जनसमस्याओं पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क, जल आपूर्ति, साफ़-सफ़ाई, ट्रैफ़िक प्रबंधन और मूलभूत नागरिक सुविधाओं को लेकर विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने चैंबर की तरफ से कुंदन कुमार को सिटी सेंटर बी ब्लॉक में जलापूर्ति के लिए नई पाइपलाइन के निर्माण करने के लिए धन्यवाद दिया। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा सिटी सेंटर में विद्युत आपूर्ति में काफी अनियमितता है विभिन्न ब्लाकों में स्थापित विद्युत पैनल व ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुके हैं। इनकी थोड़ी मरम्मत व पदस्थापना सुनिश्चित करने की मांग की। सिटी सें...