बोकारो, जुलाई 20 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो कल्याण गुरूकुल में शनिवार को 18 प्रशिक्षणार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रीतूरानी सिंह, चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एन सिंह, गुरूकुल के प्राचार्य रामबली गिरी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया। इससे पूर्व संस्थान के छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। जिसमें पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विद्यार्थियों के विभिन्न टीम की ओर से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई। अवसर पर मुख्य अतिथि रीतू रानी सिंह ने कहा कि नौकरी मिलना बहुत बडी बात होती है। छात्रों को इसमें ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शॉर्टकट नहीं लेना चाहिए। इस दौरान छात्रों को मेहनत करने, काम सीखने और आगे बढ़ने ...