बोकारो, मार्च 3 -- सोमवार को सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में हाली मिलन सह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता काजल भलोटिया व संचालन अमृता शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रिया सरस की मधुर सरस्वती वंदना से हुई। गोष्ठी में फागुन व होली की मादकता को अभिव्यक्ति देते हुए कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। नीलम झा की गुलाबी गाल पर कुछ रंग मेरे भी जमाने दो, करूणा कलिका की फागुन बड़ा शोर करता, शीला तिवारी की सरसों के फूलों में, स्मिता की फागुन रंग रंग दे, अमृता शर्मा की बरसाने में सखियों संग, गीता कुमारी 'गुस्ताख' की भए हैं बलम परदेसिया, रीना यादव की मिले छुट्टी चले आना, दीप्तिमयी निशंक की एहसास ममता की, माला की ब्रज में कान्हा खेले होली, सोनी कुमारी की मोहे रंग है ऐसे डारा, रिंकू गिरि की हो गया प्यार गुलाल से...