बोकारो, दिसम्बर 20 -- शनिवार को स्नेह स्मृति न्यास की ओर से बोकारो क्लब में काव्य संग्रह मनन का विमोचन हुआ। इस दौरान साहित्यकार व साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवयित्री पार्वती तिर्की को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्रांति श्रीवास्तव का काव्य संग्रह मनन व स्व राजकिशोर श्रीवास्तव रचित व अनिल कुमार श्रीवास्तव संग्रहित काव्य संकलन का विमोचन मुख्य अतिथि प्रहलाद चंद्र दास ने किया। महादेव टोप्पो ने पार्वती तिर्की को बधाई देते हुए कहा कि वे झारखंड की आदिवासी औरतों व आदिवासी संस्कृति को अपनी कविताओं में सजीव कर दिया है। मौके पर सुनीता कुमार, सुरेखा आंनद, विजयलक्षी सिन्हा, क्रांति, साकेत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...