बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2डी के मैदान में खेले जा रहे बोकारो इंटर कोचिंग अंडर 14(टी - 20) क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को ग्रुप बी के दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में अक्षर राज की घातक गेंदबाजी की मदद से बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने बीएसएल क्रिकेट एकेडमी की टीम को 9 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बीएसएल क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 36 रनों का स्कोर बनाया। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया। गेंदबाजी में बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी की ओर से अक्षर राज ने तीन ओवर में 6 रन देकर 6 विकेट व शौर्य कुमार साह ने 6 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि सिद्धार्थ रजवार व प्रियांशु चटर्जी को एक-एक सफलता मिली। बोकारो किकेट कोचिंग एकेड...