बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मांग किया कि उपायुक्त बोकारो द्वारा पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन से जमीन की सहमति मांगी है। उक्त प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करें। परती जमीन पर उद्योग बसाए जो हर वर्ग के लोगों के हित में होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा प्रस्ताव अस्वीकार करने के महत्वपूर्ण तथ्य है। बिहार सरकार ने विस्थापितों से जमीन यह कह कर अधिग्रहण किया है कि देश हित में उद्योग लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने कहा बोकारो में रहने वाले लोगों का आय का स्त्रोत कम होने से क्रय शक्ति में काफी ह्रास हुआ। बाजार मंदी में है। इससे कई व्यापारी पलायन कर चुके हैं। हर वर्ग में बेरोजगार...