बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। गुरूवार को उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार व डीटीओ मारूति मिंज ने नया मोड़ से हरी झंडी दिखाकर तीन सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले को सुरक्षित, संवेदनशील एवं जिम्मेदार जिला बनाने के लिए सभी को संकल्प लेने को कहा। सड़क सुरक्षा केवल यातायात नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। हमारी थोड़ी-सी सावधानी किसी दूसरे व्यक्ति को स...