बोकारो, जुलाई 9 -- बोकारो सेक्टर 6 से तेलमच्चो तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है। 62.2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह फोरलेन सड़क न केवल बोकारो और धनबाद के बीच यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के नए द्वार भी खोलेगी। यह मंजूरी बोकारोवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब साकार रूप मिल रहा है। सांसद ढुलू महतो की पहल पर यह प्रोजेक्ट संभव हो सका है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क की आवश्यकता और स्थानीय विकास पर इसके प्रभाव को विस्तार से बताया था। इसके बाद मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और अब उन्हें इस संदर्भ में आधिकारिक प...