बोकारो, जून 14 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तार के लिए कार्यवाही चल रही है। इसके अंतर्गत बेरमो प्रखंड अंतर्गत बेरमो दक्षिणी पंचायत सचिवालय तथा अन्य तीन सरकारी भवनों को हटाये जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पंचायत सचिवालय के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र और दो सामुदायिक भवन हटेंगे। हालांकि अन्यत्र निर्माण नहीं होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र से सामान स्थानांतरित करने को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। माइंस विस्तार के लिए इन भवनों को हटाना अति आवश्यक हो गया है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है। अब जल्द ही इन भवनों को ध्वस्त किया जायेगा। इन भवनों के नहीं हटाने के कारण माइंस का विस्तार लगभग थ...