बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो स्टील सिटी कॉलेज पूर्ववर्ती विद्यार्थी संघ की ओर से सोमवार को सेक्टर 5 बोकारो महिला कॉलेज विज्ञान संकाय प्रांगण में पौध रोपण सह पर्यावरण की सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। संघ अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ सुजीत कुमार, डॉ प्रीतम कुमार, बीबीएमकेयू विवि प्रतिनिधि डॉ आशीष कुमार, संकाय प्रभारी डॉ नीलिमा मिश्रा,डॉ पूनम देव, डॉ मुकुल कुमारी, रितेश सिंह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉ सिंह ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी व जवाबदेही हमसभी की है। युवाओं को संकल्प के साथ पर्यावरण के सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाना होगा। पौधरोपण से हम धरती की हरियाली को पुन: वापस ला सकते है। सुखद भविष्य के लिए जरूरी है। अतिथियों ने कहा हर तरफ प्रदूषण का दायरा बढता जा रहा है। प्रदूषण पर नियंत्रण का एकमात्र उपाय ...