बोकारो, जून 12 -- बोकारो,प्रतिनिधि। जिले के 9 प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याालय में कुल 750 छात्राओं को नामांकन होगा। जिसमें जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 75 सीट निर्धारित है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया सभी 8 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व एक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर सातवीं, आठवीं व नौंवी कक्षा तक में विभिन्न प्रखंड में स्थित स्कूलों में छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। क्योंकि जैक बोर्ड की ओर से आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। सभी कस्तुरबा विद्यालय में निर्धारित 75 सीट के आधार पर छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि कस्तुरबा विद्यालय में ना...