बोकारो, जुलाई 12 -- जिले के कुल 276 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मात्र एक शिक्षक से ही छात्रों के पठन पाठन का काम चलाया जा रहा है। इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। जिस स्कूल में एक शिक्षक पढ़ा रहे हैं उन्हें सभी विषयों की पढ़ाई छात्रों को करनी पड़ रही है। जिसके कारण एक कक्षा में पढ़ाई करने पर अन्य दूसरा कक्षा खाली रह जा रहा है। जिले के सरकारी स्कूलों में एक शिक्षक के रहने से उन्हें सभी विषयों की पढ़ाई स्वयं करनी पड़ रही है व दूसरे कक्षा में क्लास वर्क देकर काम चलाया जा रहा है। जिसके कारण स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ने लगा है। जबकि शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा विभाग की ओर से भी कोई उपाय नहीं सोचा जा रहा है। वहीं स्कूली शिक्...