बोकारो, मई 31 -- बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में पति-पत्नी को जबरन शराब पिला कर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना गुरुवार रात नौ बजे की है। शराब पिलाने के बाद चार बदमाशों ने पति को बंधक बना लिया। इसके बाद उसके सामने ही पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने चार ऑटो चालकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता धनबाद के मधुबन की रहनेवाली है। पति-पत्नी दुंदीबाग मार्केट से सब्जी खरीदकर सदर अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास अपने ठिकाने तक लौट रहे थे। इस क्रम में सेक्टर 12ए स्कूल के पास चार अपराधियों ने दंपती को घेर लिया। इसका विरोध करने पर अपराधी दोनों को स्कूल की चहारदीवारी के अंदर ले गए और हाथ-पैर बांधकर पति को जमकर पीटा। फिर पति-पत्नी को जान से मारने का भय दिखाकर जबरन शराब पिलायी। इसके...