बोकारो, नवम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास के धर्मशाला, महावीर चौक, चिराचास, वंशीडीह, बाबा नगर, बाउरी टोला में जल जमाव की समस्या से लोगों को जल्द राहत पहुंचेगा। सिंगारीजोरिया में जरूरत अनुसार जगह-जगह गार्डवाल सहित अन्य निर्माण कार्यो को लेकर करीब तीन करोड़ रूपया खर्च होगा। इसको लेकर नगर निगम की ओर से डीपीआर तैयार करते हुए स्वीकृति को लेकर नगर विकास विभाग को भेज दी गई है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसमें कार्य शुरू होगा। निगम प्रशासन की माने तो नये साल से पूर्व सिंगारीजोरिया में गार्डवाल सहित अन्य निर्माण कार्य को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी। इस बाबत निगम के सहायक अभियंता अरिंदम डे ने बताया कि शहर की सबसे जटील समस्याओं में से सिंगारीजोरिया है। अतिक्रमण सहित जोरिया के विभिन्न हिस्सा में जाम की समस्या के कारण बरसात में विभिन्न क्षेत्र में ज...