बोकारो, दिसम्बर 19 -- चास/बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो से गुजरनेवाले सभी स्टेट और नेशनल हाईवे में बढ़ती ठंड के साथ घने कोहरे से परेशानी बढ़ गई है। बोकारो का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के कारण कोहरा और भी घना हो रहा है। जिससे वाहनों को अतिरिक्त लाईट लगाकर चलना पड़ रहा है। शहर के एनएच-32 आईटीआई मोड़ से पिंड्राजोरा थाना, आइटीआई मोड़ फोरलेन से सेक्टर- 12 मोड़ तक सुबह 5 बजे से सात बजे तक आवाजाही में राहगीर, स्थानीय व मार्ग पर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुनसान व मार्ग के दोनों को तालाब होने से कोहरा कई स्थानों पर घना हो चुका है। ऐसे में बिजिब्लिटी भी बेहद कम हो रही है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जबकि रांची से धनबाद, पुरूलिया आदि जगहों को लेकर इसी मार्ग होकर भा...