बोकारो, अप्रैल 26 -- जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में 15 दिवसीय स्कूल रूआर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर बैक टू स्कूल अभियान का आयोजन सभी सरकारी स्कूलों में 25 अप्रैल से लेकर 10 मई तक किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया विद्यालय में बच्चों को वापस लाना व नियमित उपस्थिति बनाये रखना एक चुनौती है। इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने के लिए सामुहिक प्रयास में जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति, अभिभावक, माता-पिता, शिक्षक व शिक्षा से जुड़े कर्मी, पदाधिकारी की भागीदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कार्यक्रम में 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाना जिले की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला स्तर पर ...