बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक पियूष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सीडीपीओ, एलएस व अन्य कर्मी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। योजनाओं की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करें। विभाग के कार्यों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जताई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिले के सभी परियोजना में लगभग 17, 835 आवेदन सत्यापन के लिए लंबित है। इस पर निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों को आगामी 20 दिसंबर ...