धनबाद, फरवरी 24 -- जोड़ापोखर (झरिया), प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा की रहने वाली रुपा कुमारी ने अपने पति संजय कुमार ओझा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि संजय कुमार ओझा, पिता भीम ओझा बोकारो रामनगर चास से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। उसके बाद नौकरी का झांसा देकर धनबाद से राऊलकेला बुलाया। शारीरिक व आर्थिक शोषण किया एवं जब गर्भवती हो गयी तो मुझे ब्लैकमेल करने लगा। संतान होने के बाद संजय कुमार ओझा लोगों के दबाव पर वर्ष 2021 नवंबर में रांची अशोक बाटिका में विवाह भी किया और अपने साथ राऊलकेला ले गया। उनके चार दोस्त गणेश कुमार, पप्पू, गौतम दास व कन्हैया ने विवाह कराया था। उनके घरवाले कोई शामिल नहीं थे। संजय व उनके दोस्तों ने मुझे बताया था कि संजय के सभी परिवार वाले एक हादस...