बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो के फल बाजार में इन दिनों फलो के राजा आम की आमद शहर में शुरू हो गई है। शहर में आम के पेड़ पर भले ही टिकोले नजर आ रहे हैं, लेकिन दक्षिण भारत से पहुंचने वाले आमो की वजह से फल दुकानों पर आम सज गए हैं। प्रमुख मंडी दुंदीबाजार से निकलर आम शहर प्रमुख स्थानों पर मिलना शुरु हो गया है। जिनमें गुलाब खास की बाहुलता है। कारोबारियों का कहना है कि बोकारो में आम कोलकाता के रास्ते मंगाया जा रहा है। शुरुआती दौर में मांग कम होती है। मंडी में इन दिनों आंध्रप्रदेश से आने वाला गुलाब खास बहुतायत में बिक रहा है। आमतौर पर मई के दूसरे हप्ते तक बंगाल व बिहार के आम मिलने लगते हैं। आम की सभी प्रजातियां बाजार में आ जाती है। मंडी में बिक रहे गुलाब खास आम फुटकर में 100 रुपये से 120 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। फलों के थोक विक्रे...