बोकारो, अगस्त 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग व बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बोकारो के बच्चे शिक्षा, खेल और अन्य सभी क्षेत्रों में मेहनत और लगन के बल पर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। आने वाले समय में यही बच्चे जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों को अनुशासन, टीम भावना, समयबद्धता और संघर्षशीलता जैसी जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों की भी शिक्षा देता है। डीडीसी ने सभी खेल संघों...