बोकारो, नवम्बर 15 -- 26 वीं झारखंड राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हरिहरगंज पलामू में 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। इस स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए महिला व पुरुष वर्ग के फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन कुश्ती में हिस्सा लेने के लिए बोकारो जिला के 22 सदस्यीय टीम को बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने रवाना किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा बोकारो जिला के पहलवान खिलाड़ी होनहार व उर्जावान हैं व पदक विजेता बनेंगे। साथ ही विगत वर्षों की भांति ओवरऑल चैंपियन भी बनेंगे। अगर बोकारो के खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण व संसाधन मिले तो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य व बोकारो जिला का सम्मान बढ़ाएंगे। टीम कोच मृत्युंजय नाथ चौधरी बनाए गए है। सभी खिलाड़ीयों का मनोबल बढ़...