बोकारो, अक्टूबर 9 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी में घोषित जिलाध्यक्ष का नाम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जवाहर लाल मेहता का नाम घोषित किया गया है। जबकि स्वागत जवाहर लाल माहथा की हो रही है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव बंसत कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की मंशा किसी ओबीसी का चयन कराना था। लेकिन जवाहर लाल माहथा ने चुनाव पदाधिकारियो को दिगभ्रमित कर मेहता के जगह माहथा को आगे कर दिया गया। जबकि जवाहर लाल माहथा का बेटा नितिश भरद्वाज वर्तमान में बोकारो जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष है। इतना ही नहीं जवाहर लाल माहथा ने नामांकन में क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी छिपाया है। कुमार ने कहा कि माहथा वर्ष 2015 में चास से मेयर पद पर चुनाव लड़े थे जिसमें उन्हो...