बोकारो, नवम्बर 28 -- बेरमो, प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा संचालित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत बोकारो जिले के 30 ग्राम को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना था, जिसके तहत 27 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी एवं नावाडीह प्रखंड के बिरनी गांव को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। गांव के सभी ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो इसलिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के दौरान पिछरी उत्तरी की मुखिया कल्पना देवी व बिरनी मुखिया देवेंद्र कुमार महतो को प्रमाण पत्र देते हुए घोषणा की गई है। पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, नावाडीह बीडीओ प्रशान्त कुमार हेम्ब्रम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पेटरवार डॉ कुंदन राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नावाडीह डॉ राकेश भारती व जिला परामर्शी मो असलम सहित अन्य थे। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया क...