बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिध। बीसीसीआई की ओर से अहमदाबाद में 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी - 20 ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी। बताया कि इशान किशन के नेतृत्व में घोषित 16 सदस्यीय टीम में बोकारो के दो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। चयनित खिलाड़ियों में दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र इसके पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम एवं झारखंड रणजी टीम का भी प्रतिनिधि कर चुके हैं। 2023 -24 आईपीएल सीजन के लिए 7.2 करोड़ के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुमार कुशाग्र को अपने टीम में शामिल किया है। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी बालकृष्ण शर्मा का चयन झारखंड रणजी टीम के लिए चौ...