बोकारो, नवम्बर 22 -- बीसीसीआई की ओर से कटक में 7 दिसंबर से आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। घोषित 16 सदस्यीय टीम में बोकारो के दो खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएनसिंह ने दी। बताया की बोकारो के दोनों चयनित खिलाड़ियों में ऑल राउंडर खिलाड़ी तन्मय कुमार को कप्तान की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। तन्मय कुमार का चयन दूसरी बार झारखंड अंडर 16 के लिए हुआ है।जबकि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रत्युष विधू का चयन पहली बार झारखंड अंडर 16 टीम के लिए हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी बोकारो जिला किकेट लीग में बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी के नियमित खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व खेल प्रेमि...