बोकारो, मई 17 -- कारो, प्रतिनिधि। जिले के थैलेसीमिया मरीजों को खून के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है। ब्लड के लिए उन्हें इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी, ब्लड बैंक तो कभी सदर अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है। हाल के महीनों में ऐसी दिक्कतें हो रही है। समय से ब्लड उपलब्ध नहीं होने से मरीजों के परिजनों ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी, ब्लड बैंक के इंचार्ज को लिखित आवेदन दिया है। इनका कहना है कि थैलेसीमिया मरीजों के लिए खून की बड़ी दिक्कत हो रही है, कारण जो भी हो। दस साल तक कोई कष्ट नहीं हुआ। कभी कभार स्टॉक में नहीं होने पर एक-दो दिन इंतजार करना पड़ता था। पेपर दिखाने पर थैलेसीमिया मरीजों को तुरंत ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता था। अभी स्थिति यह है कि ब्लड मांगने पर कहा जाता है कि डोनर ले आए, यहां उपलब्ध नहीं है, तरह-तरह की बहानेबाजी कर टरका दिया जाता है। बताया जात...