बोकारो, जुलाई 12 -- बहरीन में आगामी 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली तृतीय यूथ एशियन यूथ गेम्स के लिए झारखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच तेजनारायण प्रसाद माधव को मेजबान बहरीन देश के कबड्डी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है l श्री तेजनारायण की नियुक्ति इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन हाई पावर कमिटी की अनुशंसा पर बहरीन सरकार द्वारा किया गया है l इस एशियन यूथ चैंपियनशिप में कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया है। पहली बार हो रहे कबड्डी स्पर्धा में मेजबान बहरीन सहित कुल 14 देश भारत, इराक, ईरान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान, कोरिया, चाइनीज ताइपे, मंगोलिया व बहरीन की टीमें भाग ले रही है। बोकारो के तेजनारायण का मेजबानी करने वाली देश का मुख्य कोष बनाया जाना झारखण्ड के खेल जगत खास कर कबड्डी के लिए बहुत बड़ी उप...