हजारीबाग, अप्रैल 25 -- विष्णुगढ़, (हजारीबाग )प्रतिनिधि। बोकारो की जरीडीह की रहने वाली विवाहिता और उसके प्रेमी की हत्या करके विष्णुगढ़ के कोनार डैम के जंगल में फेंक दिया गया था। शुक्रवार को एक विवाहिता एवं एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान तीली कुमारी पति मुकेश कुमार महतो तथा मृतक युवक की पहचान विजय महतो पिता मोहन महतो के रूप में की गई। दोनों बोकारो जिला के जरीडीह के रहने वाले हैं। थाना को दिए आवेदन में मृतका की मां ने कहा है कि उसकी बेटी तीली कुमारी की शादी 11 वर्ष पूर्व जरीडीह निवासी मुकेश कुमार महतो के साथ हुई थी। फिलहाल उनके दो बच्चे भी है। बेटी तीली कुमारी तथा उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले विजय महतो के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच बीते 23 अप्रैल को बेटी तीली कुमारी विजय महतो के साथ फरार हो गई। मृतका की मां ने आरोप ...