बोकारो, मई 23 -- चास प्रतिनिधि। दामोदर व ईजरी नदी से सटे विभिन्न ग्रामीण रास्ते में बालू लदे ट्रैक्टरों को चलने से ग्रामीण सड़कें जर्जर व गड्ढों पर तब्दील होता जा रहा है। इससे नारायणपुर, भांगाबाजार, पुपनकी, रानीपोखर, बिजुलिया, महतो टोला, बांधगोड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर आवाजाही में स्थानीय निवासी सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर इस कारण दुर्घटनाएं बढ़ गया है। आए दिन सड़क पर बने गड्ढों में दुर्घटनाए घटित होने मामला प्रकाश में आता रहा है। तलगड़िया मोड़ सहित सटे क्षेत्र इस कारण डेंजर जोन बन गया है। जबकि बालू उठाव पर सरकार की ओर से प्रतिबंध है। बावजूद स्थानीय पुलिस, खनन विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों की मिलीभगत व संरक्षण से जिले में बालू कारोबार बेरोकटोक जारी है। प्रतिदिन अहले ...