बोकारो, दिसम्बर 10 -- बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा से भेंट कर जिले की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की व इस विषय पर एक ज्ञापन सौंपा। चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा हाल के दिनों में जिले में कई उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य हुए हैं। जिससे आम जनता में उपायुक्त की कार्यशैली को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं। उन्होंने अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने व शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। साथ ही बोकारो एयरपोर्ट को जल्द से जल्द चालू करवाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा टाउन हॉल को आम नागरिकों के उपयोग के लिए आवंटित करने की मांग की। व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नग...