बोकारो, जनवरी 30 -- बोकारो की रंजना राय ने महाकुंभ में प्रस्तुति देकर जिले का मान बढ़ाया है। प्रयागराज के त्रिवेणी स्टेज पर रंजना राय ने अपनी भजन प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोहा। उन्होंने डम डमरू बजावेला हमार जोगिया, काले के शिव के मनाय रहे शिव मानत नाहीं, रोधे कौन से पुण्य किया तूने हरि रोज तोरे घर आवे, सखी फुलवरिया आदि गीत से महाकुंभ को गुंजायमान किया। इस दौरान कला संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। रंजना राय ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध मेले में प्रस्तुति देना हर कलाकार का सपना होता है। ऐसे में लोककलाकर को इतना सम्मान मिलना गौरव की बात है। इससे पहले भी रंजना राय देश के कई प्रमुख कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...