बोकारो, फरवरी 12 -- चास प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार में बुधवार से सात दिवसीय श्रीराम राजा पूजोत्सव और सात दिन का मेला पूर्णिमा पूजा के साथ शुरू होगा। मेले व सात दिवसीय पूजा के सफल संचालन को लेकर पूजा कमेटी की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर लिया गया है। सीसीटीवी से मेले के निगरानी सहित मेले में दुकान लगाए दुकानदारों के सहूलियत को लेकर कमेटी के सदस्य दिनरात मेला परिसर में सेवा देंगे। महिलाओं के सुरक्षा सहित सुविधा को लेकर भी इस वर्ष कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था रहेगा। कमेटी में देबू पाल को अध्यक्ष, सक्रीय सदस्य में विकास मोदक , आशीष दे, धनंजय दत्त, भक्ति सिंह, अमर स्वर्णकार, सुदाम दे, भक्ति सिंह, रिंटू मोदक, गणेश देव, जितेंद्र सेन, निमाई दत्ता, लोखु पाल , बलदेव दत्ता ,विजय दत्ता ,मदन मोदक, गौतम दे, राजू मोदक, महावीर दत्त, अजीत दत्त सहित अन्य...