बोकारो, नवम्बर 11 -- प्राचीन कला केन्द्र, चंडीगढ़ व भारतीय संगीत कला अकादमी, बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो के सेक्टर 2डी स्थित कलाकेन्द्र में 15 नवंबर को शाम 5 बजे से झारखंड संगीत समारोह 2025 का आयोजन होगा। इस संगीत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला के उपायुक्त अजय नाथ झा व विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, क्षेत्रीय शाखा, रांची के क्षेत्रीय निदेशक डॉ कुमार संजय झा व वरिष्ठ परामर्शदाता व कैंसर रोग विभाग प्रमुख, मेडिकेंट अस्पताल, बोकारो डॉ टी एम सिंह उपस्थित रहेंगे। इस संगीत समारोह में भारतीय संगीत कला अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा तबला वादन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए भारतीय संगीत कला अकादमी, बोकारो के सचिव व तबला वादक डॉ राकेश रंजन ने बताया इस क...