बोकारो, नवम्बर 24 -- चास, प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा डायट संस्थान में कक्षा- 9 से 12 तक के शिक्षकों ने सीपीडी प्रशिक्षण प्राप्त किया। डायट के प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर और सीपीडी प्रभारी राकेश कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बोकारो और रामगढ़ के करीब 85 शिक्षक शामिल रहे। इसमें से पांच शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के साथ शिक्षकों का मूल्यांकन भी किया गया ताकि प्रशिक्षण में गुणवत्ता और प्रभावशीलता बनी रहे। इस बाबत प्रशिक्षक ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित करना है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाया जा सके l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...