बोकारो, मई 26 -- बोकारो। बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने रविवार को झारखंड के एविएशन इंचार्ज कैप्टेन एसपी सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाईट सेवा शुरू करने को लेकर आ रही तमाम बाधा दूर करते हुए उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है। लेकिन राज्य सरकार के अधिन कई ऐसे मामले है जिसका समाधान नहीं होने से आगे की प्रक्रिया रूकी हुई है। जिसमें पर्यावरण क्लियरेंस, सतनपुर पहाड़ी पर टावर लाईट लगाना,एक फायर की गाड़ी और एक एंबुलेंस आवश्यक है। जो उपलब्ध नहीं हो पाया है। बिरंची नारायण ने बताया कि वार्ता के बाद कैप्टेन एसपी सिन्हा ने बोकारो स्टील प्लांट के एवीएशन देख रहे अधिकारी प्रदीप साविन से बात कर तत्काल कई मामले पर रि...