बोकारो, जून 3 -- बोकारो में नव निर्मित एयरपोर्ट से फ्लाईट सेवा शुरू करने सहित जनहित के अन्य मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित राज्यपाल संतोष गंगवार से रांची राजभवन में सोमवार को मुलाकात की। कुमार अमित ने राज्यपाल को ग्यारह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। एयरपोर्ट चालू करने को लेकर अमित ने राज्यपाल को राज्य सरकार की उदासीनता के कारण उत्पन्न हो रही कठिनाइयों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इसके अलावे वित्तीय अभाव में बोकारो सहित राज्य के ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े नल जल योजना को समय से पुरा करने, क़ब्रिस्तानों की समुचित घेराबंदी कर इसके आड़ में हो रहे भूमि अतिक्रमण के कारण सम्प्रदायिक हिंसा और तनाव से बचने, होमगार्ड में महिला जवानों को बहाली के अनुरूप ड्यूटी में भी 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करते हुए होमगार्ड जव...