बोकारो, मई 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति की ओर से रविवार को बोकारो परिसदन में बोकारो एयरपोर्ट को लेकर उत्पन्न स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार, बीएसएल (सेल) और विशेष रूप से धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो को इस देरी का जिम्मेदार ठहराते हुए स्पष्ट कहा कि यह मामला जानबूझकर लटकाया जा रहा है। ताकि एयरपोर्ट को धनबाद शिफ्ट किया जा सके। जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट शुरू करने की दिशा में सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। फायर टेंडर, डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोजल यूनिट, फायर ब्रिगेड - सभी की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर ली है। इसके बावजूद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा बुलेटप्रूफ सिक्योरिटी हट्स की शर्त जोड़कर अनावश्यक बाधा खड़ी की जा रह...