बोकारो, जुलाई 30 -- बीएकेएस प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत अनुरक्षण अनुभाग के महाप्रबंधक राजुल हलकरनी के साथ बैठक कर नगर व कर्मचारियों से जुड़े विद्युत आपूर्ति के मुद्दे पर बैठक किया । जिसमें यूनियन प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा है। जिसके बाद राजुल हरिकरनी ने बताया नगर मे विद्युत व्यवस्था सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अनुभाग विभिन्न कार्य करने जा रहा है। जिसमें सेक्टर 9 में तीन नए सबस्टेशन लगेंगे। सेक्टर 9 में बिजली आपूर्ति की जो भी समस्या है वह नए ट्रांस्फॉर्मर लगने से अगस्त माह तक सुचारू हो जाएगा। सेक्टर 9 के स्ट्रीट 13 में जो तार टूटने के गिरने की समस्या है उसके लिए एक दो दिन के अंदर वायर सफर लगाया जाएगा। सेक्टर 9 के तीन नंबर गेट से बसंती मोड तक कुल 70 की संख्या में सोलर युक्त पोल सहित स्ट्रीट लाईट लगेंगे,उसके लिए विभागीय प्रक्...